कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक ने प्रगति विहार में किया जनसंपर्क

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने वार्ड संख्या 12 में प्रगति विहार में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से मिलकर उनका हालचाल पूछा और नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है ।जनसंपर्क के दौरान दीपक प्रताप जाटव ने कहा हमारे लिए ऋषिकेश को एक आदर्श नगर बनाना सर्वोत्तम प्राथमिकता है। अगर आप कांग्रेस को समर्थन देंगे तो हम विकास, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर काम करेंगे। यह समय है जब हम सभी मिलकर ऋषिकेश में बदलाव लाएं और शहर को विकास की नई दिशा में आगे बढ़ाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह करते हुए कहा हमारे पास एक सुनहरा अवसर है कि हम ऋषिकेश में सशक्त और समृद्ध नगर निगम बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं। कांग्रेस पार्टी हमेशा आम आदमी की आवाज उठाती है और आपके विकास के लिए कार्य करती है।
दीपक प्रताप जाटव ने कांग्रेस पार्टी के विजन को साझा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में नगर निगम के कार्यों में पारदर्शिता, भ्रष्टाचार पर कड़ी नकेल और हर नागरिक को सुविधाओं का पूरा लाभ मिलेगा।जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस पार्टी के समर्थकों और स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसके साथ ही उन्होंने मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया। दीपक जाटव ने कहा हमें विश्वास है कि ऋषिकेश की जनता कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यों को समझेगी और इस चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाएगी।