Blog

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव ने जनसंपर्क कर दी नगरवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कांग्रेस पार्टी के अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने ऋषिकेश बाजार में व्यापारी वर्ग से मिलकर नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी है । इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों से आगामी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। दीपक प्रताप जाटव ने ऋषिकेश बाजार क्षेत्र में अपनी यात्रा के दौरान व्यापारियों और दुकानदारों से बातचीत की और उनके व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं तथा आवश्यकताओं को समझने का प्रयास किया। उन्होंने कहा ऋषिकेश का व्यापारी वर्ग शहर की आर्थिक धारा को मजबूत करता है। इस वर्ग की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी। कांग्रेस पार्टी हमेशा व्यापारियों के हितों की रक्षा करने के लिए काम करती रही है और हम अगले कुछ वर्षों में आपके व्यवसाय को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। इस दौरान मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव ने नववर्ष 2025 के आगमन पर शहरवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और कहा नववर्ष के साथ न केवल नया साल आता है, बल्कि नए अवसर भी आते हैं। कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य ऋषिकेश के विकास को नई दिशा देना है।

 

हम आपके साथ मिलकर शहर के विकास के लिए काम करेंगे और आपके मुद्दों को उचित मंच पर उठाएंगे। मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव ने चुनावी अभियान के तहत व्यापारी वर्ग से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी समर्थन मिले। हमारी पार्टी स्थानीय व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं और समाज के हर वर्ग के हितों के लिए काम करेगी। ऋषिकेश में कांग्रेस की सरकार आने पर व्यापारियों को बेहतर सुविधाएं, बाजार में स्वच्छता, बिजली आपूर्ति में सुधार, और व्यापारिक संरचनाओं के विकास के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, दीपक ने यह भी बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत होने पर व्यापारियों के लिए विशेष योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा, जिससे उनके व्यवसाय में वृद्धि हो और उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

इस भ्रमण के दौरान व्यापारियों ने भी दीपक प्रताप जाटव के इस पहल की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस पार्टी उनके हितों के प्रति संजीदा रहेगी। व्यापारियों ने दीपक जाटव को अपना समर्थन देने की भी घोषणा की और उनका उत्साहवर्धन किया। मौके पर मोहित उनियाल, दीप शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, देवेंद्र प्रजापति, राकेश अग्रवाल, पंकज गुप्ता, दीपक बंसल, पुष्पा मिश्रा, इशू चौहान, राजू अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button