एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

कांग्रेसजनों ने आदित्य रयाल को किया सम्मानित

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में प्रवेश के लिये स्थान प्राप्त करने वाले श्यामपुर ग्रामसभा के छात्र आदित्य रयाल के निवास पर पहुँचकर आदित्य व उसके परिजनों को माला एंवम् शॉल पहनाकर सम्मानित किया । जयेन्द्र रमोला ने कहा कि ये हमारे शहर और प्रदेश के लिए बड़ा गर्व का विषय हैं कि श्यामपुर ग्रामसभा का एक छात्र जिसने कि पूरे उत्तराखंड में केवल दो सीटें होने के बावजूद भी अपना स्थान प्राप्त किया और सभी स्वास्थ्य व शारीरिक परीक्षणों को पास करने के बाद कॉलेज में अपना प्रवेश प्राप्त किया । रमोला ने बताया कि आदित्य के पिता भारतीय सेना में है और उसके माता पिता के मार्गदर्शन से ही आदित्य ने यह मुक़ाम हासिल किया है यह हमारे शहर, प्रदेश व देश के लिए बड़ा ही सम्मान का विषय हैं और ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करने से आने वाले परीक्षार्ओं में भी अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलती है और वे भी अपने भविष्य के प्रति सजग रहकर आगे बढ़ने का काम करते हैं । मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज गुसाँई , ग्राम प्रधान श्यामपुर विजयपाल जेठुडी, प्यार सिंह पुंडीर के साथ आदित्य के दादा रामप्रसाद रयाल, दादी बुग्गी देवी, पिता मनोहरी प्रसाद रयाल, माता अंजना रयाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button