स्पोर्ट्स

क्रिकेट मैच का समापन हुआ

रिपोर्ट : राव शहजाद

रायवाला । भारतीय जनता युवा मोर्चा रायवाला मंडल द्वारा मिनी स्टेडियम निकट रायवाला में खेल महाकुंभ के तहत क्रिकेट मैच आयोजित किया गया था । जिसका महाकुंभ के सेमी फाइनल क्रिकेट मैच के समापन पर उद्घाटन जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह द्वारा किया गया । सोमवार को रायवाला के मिनी स्टेडियम मैदान में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कविता शाह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । खेल महाकुंभ के क्रिकेट मैच का समापन हुआ । बता दे कि नवंबर 2023 को खेल महाकुंभ का समापन और क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच है स्मेशर स्पोर्ट्स क्लब व पहाड़ी 11′ के बीच हुआ । टूर्नामेंट में खिलाड़ियों में काफी उत्साह था । जिलाध्यक्ष कविता शाह ने कहा कि टूर्नामेंटों का होना अति आवश्यक है , ऐसे कार्यक्रमों के आयोजित होने से युवा पीढ़ी का मनोबल बढ़ता है , वह अच्छा प्रदर्शन करते है। भाजयुमो रायवाला मंडल अध्यक्ष सागर गिरि ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर सभी खिलाड़ियों में काफी उत्साह था आगे भी युवाओं के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा । मौके पर जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान, मंडल अध्यक्ष सागर गिरि भाजयुमो रायवाला मंडल ,मंडल महामंत्री विशाल भट्ट ,रोबिन रावत , उपप्रधान अंजना चौहान , ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री लष्मी गुरुंग , जिला कार्यकारिणी सदस्य सरिता नेगी , क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत ,ज्योति जुगलान, महिला मंगलदल अध्यक्ष माया डबराल , सुषमा गिरी ,आशा देवी, उमा जोशी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button