Blog

पीएम श्री केवी में वाद-विवाद प्रतियोगिता का किया आयोजन

रायवाला ( राव शहजाद ) । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में ‘पीएम श्री एवं शिक्षा में समानता समावेशी विकास की ओर एक कदम’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । यह कार्यक्रम पीएम श्री गतिविधि परियोजना – इनोवेशन के अंतर्गत संपन्न हुआ है । बता दे इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में आयोजित किया गया – मिडल (ग्रेड 6 से 8) तथा सेकेंडरी (ग्रेड 9 से 12)। प्रतिभागियों ने पक्ष और प्रतिपक्ष में अपने विचार अत्यंत प्रभावशाली एवं तार्किक ढंग से प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में बच्चों की प्रस्तुति, आत्मविश्वास और वक्तृत्व कौशल देखते ही बनता था। वही प्रतियोगिता में तीनों सदनों – इंद्रमणि बडोनी सदन, रविन्द्र सिंह बिष्ट सदन और गौरा देवी सदन से प्रत्येक वर्ग में दो-दो प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने विषय को गहराई से समझते हुए पीएम श्री विद्यालयों में समावेशी शिक्षा के महत्व को अपने शब्दों में प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

मिडल वर्ग में पक्ष से कृतिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अड़ोन एलेक्स बिन्नी द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतिपक्ष में अंशिता, मौक्तिका एवं अरमान ने बाज़ी मारी। सेकेंडरी वर्ग में पक्ष की ओर से हंसिका ने प्रथम तथा मिताली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रतिपक्ष में दीपिका ने प्रथम एवं आमिना ने द्वितीय स्थान पर अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने सभी प्रतिभागियों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए बधाई दी तथा उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। पूरे कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह, सृजनात्मकता और जागरूकता देखने लायक थी । यह प्रतियोगिता न केवल एक मंचीय गतिविधि थी, बल्कि विद्यार्थियों के लिए सीखने और आत्म-विकास का अवसर भी बनी है । प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डी पी थपलियाल,सुश्री आशा नैथानी और गीतांजलि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button