Blog

समाज को बांटने वाली बयानबाजी के खिलाफ व्यापारियों का धरना प्रदर्शन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड के भीतर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के अमर्यादित बयान के बाद उपजे हालात संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दे ऋषिकेश में मंत्री के कैंप कार्यालय के घेराव के दौरान एक आंदोलनकारी के विवादित बयान को एक यूट्यूबर की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, इस बयान से अग्रवाल समाज आहत है। शुक्रवार को अग्रवाल समाज व अन्य व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। मांग उठाई कि समाज को बांटने वाले उक्त यूट्यूबर और आंदोलनकारी नेता को गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शनकारियों की ओर से थाना प्रभारी निरीक्षक को पत्र दिया गया कि कुछ समय से मैदानी मूल के लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है। इस तरह की टिप्पणी से मैदानी मूल ही नहीं बल्कि पर्वतीय मूल के लोग भी आहत है। शिकायत पत्र में पूर्व में शराब विरोधी आंदोलन के दौरान चर्चा में आए यूट्यूबर पर कार्रवाई की मांग की गई। व्यापारियों ने कहा कि इस व्यक्ति के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे है, मगर उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। एक यूकेडी नेता के द्वारा अपने भाषण में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है। ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं होती है तो बाजार बंद जैसा निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ेगा।

 

मौके पर ललित मोहन मिश्र, हर्षित गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंघल, पंकज गुप्ता, कपिल गुप्ता, एकांत गोयल, जितेंद्र पाल, सचिन अग्रवाल, अजय गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, नवदीप नागलिया, सुदामा सिंगल, आशु डंग, अनिकेत गुप्ता, विवेक वर्मा, राहुल शर्मा, लोकेश तायल, अमित उप्पल, अनुराग अग्रवाल, अश्वनी गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, वीरेंद्र भारद्वाज, अमरीश गर्ग आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button