ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में डेंटल हेल्थ प्रोग्राम का हुआ सफल आयोजन
400 छात्रों ने कराया निःशुल्क दंत परीक्षण, विशेषज्ञों ने दी दंत स्वास्थ्य संबंधी अहम जानकारी

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला में सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, ऋषिकेश के सहयोग से स्कूल डेंटल हेल्थ प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. अमित गुप्ता एवं प्राचार्य डॉ. पी. नारायण प्रसाद ने किया। कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ. अवनीश सिंह, डॉ. अदिति सिंह एवं डॉ. दीप्तिशिखा के मार्गदर्शन में लगभग 400 छात्रों का निःशुल्क दंत परीक्षण किया गया। इस दौरान बच्चों को दांतों की संरचना, सही ब्रश करने की विधि, ब्रश करने की आवृत्ति, दंत समस्याओं से बचाव, संतुलित आहार का महत्व तथा सामान्य दंत रोगों के उपचार के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन डंग, उपाध्यक्षा पूजा डंग, सचिव कैप्टन सुमंत डंग एवं महिमा डंग ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय की अध्यापिकाएँ कविता मंध्यान, आरती कुड़ियाल, ज्योति कोठियाल एवं अध्यापक सौरभ पौखरियाल ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया और छात्रों को मौखिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराया।
विद्यालय परिवार ने सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, ऋषिकेश की पूरी टीम के प्रति आभार प्रकट किया और उनके समाजहितकारी प्रयासों की निरंतर सफलता की शुभकामनाएँ दीं है ।