Blog

खदरी ग्रामसभा के विकास को मिलेगी नई गति : अग्रवाल

ऋषिकेश ( राव शहजाद )। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खदरी ग्रामसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं ऋषिकेश विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक अग्रवाल ने खदरी ग्रामसभा के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए विधायक निधि से ग्रामसभा की आंतरिक सड़कों के निर्माण हेतु 15 लाख रुपये की घोषणा की। इसके साथ ही ग्रामसभा में बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 100 स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। विधायक अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव का संतुलित एवं योजनाबद्ध विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण से जहां आवागमन सुगम होगा, वहीं स्ट्रीट लाइट लगने से ग्रामवासियों की सुरक्षा के साथ-साथ रात्रि समय में आवाजाही भी आसान होगी। पूर्व ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुंडीर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में नई बिछ रही सिवरेज लाइन एवं सड़कों के जीर्णोद्धार से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी साथ ही पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी ढ़ोभाल ने क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए डॉ अग्रवाल का धन्यवाद किया । कार्यक्रम के दौरान 10 वरिष्ठ व्यक्तियों को शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने विकास कार्यों की घोषणाओं के लिए विधायक प्रेम चंद अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र निरंतर विकास की ओर अग्रसर रहेगा।

मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन पोखरियाल, मंडल महामंत्री पंकज जुगलान,बृजमोहन कंडवाल, मनीराम रयाल, कमल नेगी, पदमा नैथानी, मधु भट्ट, शोभा चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button