Blog

भारी बारिश के बीच चौथे सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओ उमड़ी भीड़ , किया जलाभिषेक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । श्रावण मास के चौथे सोमवार को पूरी तीर्थनगरी क्षेत्र में शिवभक्ति की अद्भुत छटा देखने को मिली है । रविवार देर रात से हो रही भीषण बारिश के बावजूद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। नीलकंठ महादेव, सिद्ध पीठ श्री सोमेश्वर महादेव, वीरभद्र महादेव, चंद्रेश्वर महादेव समेत अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। श्रद्धालुओं ने भीगते हुए ही जलाभिषेक किया और भगवान भोलेनाथ से यश, कीर्ति, वैभव एवं परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। शिवालयों में ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष गूंजते रहे, जिससे वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया । सत्यनारायण मंदिर के मुख्य पुजारी तिवारी ने कहा कि श्रावण मास में शिवभक्ति करना सौभाग्य की बात होती है। जो भक्त श्रद्धा भाव से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करता है, उसके सभी दुख दूर होते हैं और जीवन में सुख, वैभव एवं शांति का वास होता है।

आज जो श्रद्धालु बारिश में भी डटे हैं, वही सच्चे शिवभक्त हैं। वही प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए गए।

Related Articles

Back to top button