रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में एनसीसी कार्यालय का उद्घाटन समारोह हुआ संपन्न

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, जो सीबीएसई (नई दिल्ली) से सम्बद्ध है, में आज एनसीसी कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल गौरव प्रसाद नौगाई, कमांडिंग ऑफिसर 31 यूके बटालियन एनसीसी, हरिद्वार रहे। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शुर्बिर सिंह बिष्ट, प्रिंसिपल तरंग बेली, एवं सीटीओ अशोक सिंह मेहता सहित विद्यालय परिवार ने उनका स्वागत किया है । समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। इस वर्ष विद्यालय को एनसीसी जूनियर डिवीजन की अनुमति प्राप्त हुई है, जिसके तहत विद्यार्थियों को एनसीसी प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। मुख्य अतिथि ने विद्यालय में एनसीसी कार्यालय की स्थापना को छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को एनसीसी के माध्यम से आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुबेदार माकन सिंह, उप प्राचार्य देवेंद्र बिष्ट, एकेडमिक हेड अमित गांधी, मनोज बिष्ट, लोकेन्द्र दत्त नौटियाल, एवं अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि यह एनसीसी कार्यालय विद्यार्थियों को न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाएगा, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में भी सहायक होगा। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा किया गया और अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।