Blog

श्री रामलीला में धनुष यज्ञ,सीता स्वयंबर किया मंचन

माँ गंगा रामलीला समिति द्धारा किया जा रहा भव्य रामलीला का मंचन

मुनिकीरेती ( राव शहजाद ) । पंचम दिवस में समिति द्वारा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की लीला के तहत धनुष यज्ञ,सीता स्वयंबर का समिति के कलाकारों द्वारा बहुत सुंदर अभिनय मंचन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति बचन सिंह पोखरियाल , विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित उद्योगपति जितेंद्र बर्तवाल एवं देवी प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर साथ भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लेते हुए कार्यक्रम को आरंभ किया । बचन पोखरियाल ने श्री पुरूषोतम रामचंद्र के चरित्र चित्रण का विस्तार से वर्णन करते हुए समाज के प्रति एक सकारात्मक संदेश मंच के माध्यम से प्रेषित किया।आज इस आयोजन को सफल बनाने में मंच के माध्यम से कार्यक्रम में आए अतिथियों द्वारा अपना आशीर्वचन माँ गंगा रामलीला समिति चौदह बीघा को आशीर्वाद स्वरूप दिया,और आयोजन के निर्विघ्न सफल होने की कामना प्रभु श्री राम से की।इस सुअवसर पर परम विद्वान दिनेश सेमल्टी भी अपनी कृपा दृष्टि बनाए रहे।

माँ गंगा रामलीला समिति चौदह बीघा मुनिकीरेती ढालवाला आप सभी का आभार व्यक्त करते हुए आपके दीर्घायु की कामना प्रभु श्रीराम से करती है। मौके पर माँ गंगा रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप परमार , अनिल बडोनी ,प्रदीप सकलानी , अर्पित रावत, जितेंद्र उनियाल,मनोज मलासी , देवेंद्र दत्त जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button