महानिदेशक स्वास्थ्य ने ब्लॉक केंद्रों का किया निरीक्षण
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश। चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण उत्तराखंड की महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने यमकेश्वर और द्वारीखाल ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चलूसैंण में अव्यवस्था देख नाराजगी व्यक्त की। केंद्र के प्रसव कक्ष में सुधार लाने के लिए विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। बता दे कि सोमवार को निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप ए लक्ष्मणझूला में हेल्थ एटीएम और टीबी रोगियों को पोषण किट प्रदान दिया। एएनएम से टीकाकरण संबंधी जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारी और ई, कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्मणझूला परिसर में बन रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उपकेंद्र लक्ष्मणझूला, नीलकंठ, मोहनचट्टी का निरीक्षण कर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, आभा आईडी एवं आयुष्मान कार्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैलूसैंण का निरीक्षण कर प्रसव कक्ष सुधार के दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर अपर निदेशक डॉ. मीतू शाह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव कुमार, प्रभारी लक्ष्मणझूला डॉ. नितिन, डॉ. अभिलाष अन्य मौजूद रहे ।