Blog

पुलिस महानिदेशक ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाह की पोस्ट डालने पर तत्काल लिया जाएगा एक्शन : दीपम सेठ

ऋषिकेश । पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने ट्रांजिट कैंप व यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने तैयारी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है । मंगलवार को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपक सेट ने यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । डीजीपी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की चारधाम यात्रा के दौरान सोशल मीडिया एक्टिव रहेगी , किसी भी तरह की भ्रामक अफवाह की पोस्ट डालने पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा । वही चारधाम यात्रा के दौरान 18 ड्रोन और 2000 सीसीटीवी कैमरे नजर ट्रैफिक अपडेट यात्रा मार्ग पर नजर रखेंगे। बताया की अक्षय तृतीय पर ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो रहा है । यात्रा मार्ग पर 15 सुपर जोन के साथ अनेक सेक्टर और सब सेक्टर बनाये गए है। क्षेत्र में पुलिस को अलर्ट रखा गया है।

 

बाइट :  दीपम सेठ डीजीपी उत्तराखंड

बैठक में सीडीओ अभिनव शाह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल , नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी , एसडीएम योगेश मेहरा , पुलिस अधीक्षक सदर जया बलूनी , अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी जेआर जोशी , एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह , तहसीलदार सुरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button