टेक्नोलॉजीपर्यटन

जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री की वितरित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ओर से आश्रम में एक विशेष राशन किट वितरित किया गया। शनिवार को 14 बीघा स्थित आश्रम में राशन वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। आयोजन में क्लब के युवा लियो लविष चोपड़ा और यशराज मखीजा ने इस पहल में अहम भूमिका निभाई है । क्लब अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने कहा कि आश्रम में रह रहे परिवारों की मदद करना और उन्हें राशन सामग्री प्रदान कर उनके जीवन को सुगम बनाना है । आटा, चावल, दाल, तेल, और मसालों जैसी आवश्यक वस्तुएं वितरित की गईं। इसके साथ ही दैनिक जीवन में काम आने वाली अन्य आवश्यक चीजें भी प्रदान की गईं। उन्होंने कहा कि हमारे युवा लियो लविष और यशराज की यह पहल न केवल उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करती है। बल्कि यह भी दर्शाती है कि वे समाज सेवा के प्रति कितने समर्पित हैं। उनके इस योगदान से आश्रम के लोगों को बहुत राहत मिली है और हमें उन पर गर्व है। मौके पर लायन धीरज मखीजा,लायन तरुण चोपड़ा,लायन अभिनव गोयल,लायन हिमांशु अरोड़ा,लायन अंकुर अग्रवाल,लायन सागर ग्रोवर,निधि चोपड़ा मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button