डीएम ने नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान और 40 पार्षदों को दिलाई शपथ

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । डीएम ने मेंयर और सभी 40 पार्षदों को जीत और शपथ लेने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है । उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार से शहर का विकास कैसे होता है इसे अब शहर के लोग देखेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के लोक गायक मंगलेश डंगवाल भी पहुंचे। उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों को बधाई देने के बाद अपनी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे दीपक जाटव भी पहुंचे। उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों को बधाई देते हुए शहर के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का दावा किया है ।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत…
शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान भाजपाइयों ने चुनावी रणभूमि में शंभू पासवान को जीत दिलाने के लिए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को कृष्ण की भूमिका में बताया। सम्मान से खुश होकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह जीत शंभू पासवान की नहीं बल्कि पूरे शहर वासियों के जीत है। इसके लिए पूरे शहर वासी बधाई के पात्र है।
कार्यक्रम में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को खास निमंत्रण, हुए है शामिल…
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस से मेयर पद के प्रत्याशी रहे दीपक जाटव भी शामिल हुए। उन्होंने मंच पर नवनिर्वाचित बोर्ड के साथ मंच साझा किया। उन्होंने मंच से कहा कि वह शहर के विकास के लिए के मेयर शंभू पासवान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। विपक्ष में होने के बावजूद यह एहसास नहीं होने देंगे कि वह विपक्ष में है। बल्कि शहर का बेटा बनकर शहर के विकास के लिए नव निर्वाचित बोर्ड के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की राजनीति को लेकर जमकर तारीफ की और लोगों से उनके लिए खूब तालियां भी बजवाई है ।