कावड़ यात्रा को लेकर डीएम ने की बैठक , 20 जुलाई तक कार्य पूरे करने के दिए निर्देश
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नीलकंठ की कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर डीएम टिहरी मयूर दीक्षित और एसएसपी नवनीत सिंह ने मुनिकीरेती नगर पालिका में बैठक की जिसमें तमाम विभागों के अधिकारी शामिल हुए डीएम ने व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लेने के बाद कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए हैं दिए गए दिशा निर्देशों को 20 तारीख तक पूरा करने के लिए भी कहा है। लापरवाही करने वाले अधिकारियों को विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। बता दे की डीएम टिहरी मयूर दीक्षित और एसएसपी नवनीत सिंह मुनिकीरेती नगर पालिका पहुंचे उन्होंने तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की कावड़ यात्रा को लेकर व्यवस्था के बारे में जानकारी दी जो कमियां संज्ञान में आई उन्हें पूरा करने के निर्देश भी दिए।
डीएम मयूर दीक्षित ने बताया की कावड़ यात्रा के दौरान सबसे बड़ी परेशानी स्कूल जाने वालों बच्चों को उठानी पड़ती है। इसके लिए स्कूलों की छुट्टी के तारीखों का ऐलान 22 तारीख को ही कर दिया जाएगा। मुनीकिरेती क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति के लिए तीन एंबुलेंस तैनात रहेगी जीएमवीएन गेस्ट हाउस मेडिकल कैंप भी बनाया जाएगा। जिसमें 24 घंटे डॉक्टर और स्टाफ की मौजूदगी रहेगी बिजली पानी पार्किंग और सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गई है।
बाइट : मयूर दीक्षित डीएम टिहरी गढ़वाल
वहीं एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया की कावड़ यात्रा को सुरक्षित संपन्न करने के लिए कावड़ क्षेत्र को पांच सुपर जोन और 6 जोन 10 सेक्टर में बांटा गया है। 64 सीसीटीवी कैमरे भी क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे। ऋषिकेश की ओर से आने वाले कांवरियों को राम झूला के रास्ते नीलकंठ भेजा जाएगा। जबकि वापसी जानकी पुल से ऋषिकेश के लिए कराई जाएगी।
कांवरियों के वाहनों को नटराज भद्रकाली तपोवन गरुड़ चट्टी होते हुए नीलकंठ भेजा जाएगा। कैलाश गेट से आने वाले वाहनों को ब्रह्मानंद मोड़ से तपोवन के रास्ते गरुड़ चट्टी होते हुए नीलकंठ भेजा जाएगा ।