डीएम ने जनसुनवाई में सुनी लोगों की जनसमस्याएं
देहरादून ( राव शहजाद ) । जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आज 112 शिकायत प्राप्त हुई। जनसुनवाई में आज अधिकतर शिकायत भूमि संबंधी प्राप्त हुई, इसके अतिरिक्त भरणपोषण, पारिवारिक विवाद, वित्तीय धोखाधड़ी, आर्थिक सहायता,नौकरी दिलाने, भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध खनन, सड़क के साथ ही नगर निगम, एमडीडीए, विद्युत, पेयजल, जलसंस्थान, समाज कल्याण आदि विभाग से सम्बंधित शिकायत प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ग्राम समाज तथा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। जनसुनवाई में ईस्ट हॉपटाउन वासियों द्वारा चाय मार्ग पर सड़क निर्माण न होने देने की शिकायत करते हुए सर्वे कराते हुए, सड़क निर्माण की मांग पर उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार विकासनगर को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।
गुच्चूपानी में मंदिर की भूमि पर अवैध रूप से बिक्री कर कब्जा कराने, जोहड़ी गांव में भूमाफियाओं द्वारा जेसीबी लगाकर अवैध खनन करने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी सदर को जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। तहसील ऋषिकेश अन्तर्गत ग्राम दाबडा भोगपुर में खाले की सफाई कराने की मांग पर नगर आयुक्त ऋषिकेश को कार्रवाई के निर्देश दिए। बेटों द्वारा माता को घर से बाहर निकालने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी डोईवाला को कार्यवाही के निर्देश दिए । उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर पंहुचा जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण को जिलाधिकारी उत्तरकाशी से पत्राचार करने के निर्देश दिए। बता दे एक बुजुर्ग महिला शिकायतकर्ता ने वनखंडी ऋषिकेश में उनकी विरासत गलत नंबर पर चढ़ने की शिकायत पर एसडीएम, तहसीलदार ऋषिकेश को अभिलेखों में शुद्धिकरण करते हुए अवगत करने के निर्देश दिए।
हरबर्टपुर में कुंजाग्रांट में संबंधियों द्वारा रास्ता बन्द करने की शिकायत पर तहसीलदार विकासनगर को जांच कर कार्यवाही के निर्देश। नंदा एनक्लेव में नगर निगम के कार्मिकों द्वारा नाली सफाई न किए जाने की शिकायत पर नगर निगम के अधिकारियों को नाली, नालियों की सफाई करवाने के निर्देश दिए। बुल्लावाला, मारखमग्रांट 2 में ग्रामसमाज की भूमि की शिकायत पर उपजिलाधिकारी डोईवाला तत्काल कार्यवाई के निर्देश दिए है ।
बाइट : श्रीमती सोनिका डीएम
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी कालसी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हर गिरि, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, सहित विद्युत, लोनिवि, एमडीडीए, सिंचाई, पेयजल, जलंसस्थान सहित अन्य मौजूद रहे ।