एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइमपर्यटन

डीएम पौड़ी एवं अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार ने समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग कर दिए सख्त निर्देश

 

ऋषिकेश  (राव शहजाद )  । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पौड़ी आगमन के दृष्टिगत शुक्रवार को जिलाधिकारी आशीष चौहान एवं अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी (प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी) के द्वारा कण्डोलिया मैदान में वीआईपी ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है । बता दे की मुख्यमंत्री धामी के कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए है । जिनमें सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी, कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के लिए समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया कि वीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चेक कर लिया जाए। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने* पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी जाए। वीआईपी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए। क्योंकि मुख्यमंत्री धामी का पौड़ी में रोड शो कार्यक्रम भी होगा । ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए एवं ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी । मौक़े पर अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर आर के चमोली, मुख्य शमन अधिकारी पौड़ी राजेन्द्र सिंह खाती, क्षेत्राधिकारी रूद्रप्रयाग प्रमोद घिल्डियाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button