राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के जन्मदिन पर किया मां गंगा का दुग्ध से अभिषेक

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के जन्मदिन पर मां गंगा का दुग्ध से अभिषेक किया और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की है । सोमवार को त्रिवेणी घाट स्थित मां गंगा के तट पर अग्रवाल ने दुग्ध से अभिषेक कर कहा कि महेंद्र भट्ट जी के नेतृत्व में पार्टी को एक नई दिशा मिली है। गढ़वाल व कुमाऊं के क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं में उनकी अच्छी पकड़ ने पार्टी व संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया है। अग्रवाल ने मां गंगा का दुग्ध से अभिषेक करते हुए भट्ट के दीर्घायु जीवन की कामना की है । मौके पर मेयर शम्भू पासवान, मण्डल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, कपिल गुप्ता, अखिलेश मित्तल, शिव कुमार गौतम, दीपक बिष्ट, नितिन सक्सेना, पार्षद राजेश दिवाकर, राजेंद्र बिजलवान, मोहित गुप्ता, देवदत्त शर्मा, नन्द किशोर जाटव, अरुण बडोनी, रुचि जैन, सुमित तिवारी, पवन गोयल, सरदार सतीश सिंह, बृजमोहन मनोड़ी, विनायक कुमार सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।