
रायवाला । थाना रायवाला के पास रायवाला चौक पर ट्रैफिक लाइट सिस्टम लगा है, मगर वाहन चालक इसकी अनदेखी कर रहे हैं। बता दे रेड सिग्नल होने पर भी कई वाहन यहां नहीं रुकते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। दरहसल ट्रैफिक सिग्नल के पास रोजाना ट्रैफिक सिग्नल का पालन न करने की वजह से इस तरह की दुर्घटनाएं आम होती जा रही है। ज्यादातर चालक इस सिग्नल को दरकिनार कर वाहनों को दौड़ा रहे हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों के लिए यहां सड़क पार करना काफी जोखिम भरा है ।वहीं, चालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने और ट्रैफिक नियम का पालन कराने को लेकर विभाग भी गंभीर नही है। यही हाल नेपालीफार्म और छिद्दरवाला चौक पर भी है। इन जगहों पर ट्रैफिक लाइट सिस्टम ज्यादातर समय बंद ही पड़ा रहता है। वही पुलिस ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है ।