Blog

नशामुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

शरीर के साथ-साथ समाज के लिए भी घातक है नशा : उपजिलाधिकारी

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र में नशामुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऋषिकेश उपजिलाधिकारी योगेश सिंह मेहरा , पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, तहसीलदार जाहिद खान किया गया है । उपजिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश सिंह मेहरा ने कहा कि नशा शरीर के साथ-साथ समाज के लिए भी घातक है । नशा शरीर को खोखला करती है तो वही समाज को भी भटकाऊ की और ले जाता है । वही विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि नशा किसी चीज का समाधान नहीं अपितु अभिशाप है। नशे के कारण मान,सम्मान, प्रतिष्ठा के साथ साथ जन धन को भी हानि पहुंचाती हैं।

मौके पर विजयपाल सिंह, सुशील रावत, ललित मोहन जोशी, अनूप वशिष्ठ, डॉ आभा भट्ट, सुनीता पवार , माधुरी रावत, मोनिका रौतेला, सुशील सैनी, मोहम्मद मुद्दसिर ,दिवाकर नैथानी ,मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता,बद्री प्रसाद सती, रेखा पवार, किरण बिष्ट, इंदु सिंह, अनिल भट्ट ,विनोद पवार, मनोज शर्मा ,राजेंद्र अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button