Blog

पीडब्ल्यूडी तिराहे पर डंपर पलटा एक की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश। मुनि की रेती के खाराश्रोत पीडब्ल्यूडी तिराहे पर पलटा डंपर हादसे में टेम्पू और स्कूटी आया चपेट में ,एक कि मौके पर मौत, डंपर के नीचे ओर कई लोगों के दबे होने की आशंका। मुनि की रेती में खारा स्रोत के पास पीडब्ल्यूडी चौक पर एक रेत से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसकी चपेट में एक सड़क पर जा रहे युवक और एक थ्री व्हीलर और एक स्कूटी आ गई , प्राथमिक सूचना के अनुसार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य में जुट गया है हादसे को देखते हुए ऋषिकेश चन्द्रभागा पुल से ट्रैफिक डायवर्ट किया । रामझूला पुल खराश्रोत के पास अचानक एक डंपर पलट गया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस के मुताबित रेत से भरा एक डंपर खराश्रोत से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। जो अचानक पीडब्ल्यू तिराहे के पास पलट गया। हादसे में डंपर की चपेट में एक टेम्पू और स्कूटी आ गयी। वहीं मौके पर एक युवक की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि युवक सब्जियां लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। जो अचानक डंपर की चपेट में आ गया। और दर्दनाक मौत हो गयी

Related Articles

Back to top button