दुर्गा अष्टमी का दिन विद्यालयों में भी माता भजनों के साथ मनाया
ऋषिकेश । सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास स्थित ऋषिकेश में माता के भजनों के साथ प्राचार्य उमाकांत पंत ने नवरात्रि के पावन पर्व दुर्गा अष्टमी की सभी को शुभकामनाएं दी है। साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं को 15 तारीख से होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षाओं को अपनी अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए अपने आशीर्वाद स्वरूप मां के भजनों का अपने द्वारा रचित भजनों का गुणगान कर विवेकानंद सभागार में बैठे सभी विद्यार्थियों में जय माता दी के घोष के साथ मां दुर्गा अष्टमी का दिन सभी विद्यार्थियों का मंगलकारी बना दिया । माता भजनों में छात्र दिव्यांशु ने अपनी गढ़वाली मां के भजनों से सभागार में समा बांधने का काम किया । मौके पर उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल,रविन्द्र परमार , रामगोपाल रतूड़ी, नरेन्द्र खुराना, सुंदर दवान,अनिल भंडारी, वीरेन्द्र कंसवाल, सतीश चौहान, लक्ष्मी चौहान, यशोदा भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहे।