Blog

माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में एजुकेशन फेस्ट का किया आयोजन

रायवाला । माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल विद्यालय में एजुकेशन फेस्ट का आयोजन किया गया । इस दौरान विद्यार्थियों को भी जागरूक किया गया । गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा एवं करियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम में देवभूमि यूनिवर्सिटी, दून यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी, पारुल यूनिवर्सिटी, एसबीएम यूनिवर्सिटी और ओम शांति यूनिवर्सिटी जैसी प्रसिद्ध शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। उन्होंने छात्रों को विभिन्न कोर्सों की जानकारी दी और करियर काउंसलिंग के माध्यम से उनके भविष्य के लिए प्रेरणा भी दी। इस अवसर पर फेस्ट में तिब्बती होम स्कूल, एस.डी.एम. पब्लिक स्कूल, हैप्पी होम स्कूल, हेरिटेज स्कूल तथा माँ आनंदमयी विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्या मांसी सिंगल के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button