Blog

निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन

राजनीतिक दलदल से उठकर करनी है जनता की सेवा : नीलम बिजल्वाण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला से अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण के चुनावी कार्यालय का ढालवाला में भगवान श्री राम के दरबार में दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह बस पर सभी लोगों से वोट कर भारी मतों से विजई बनाने की अपील स्थानिक जनता से की। शुक्रवार शाम को ढालवाला में निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण के चुनाव चिन्ह आवंटन के मौके पर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में वोटर, सपोर्टर और रिपोर्टर उपस्थित रहे।

 

 

 

 

नीलम ने बताया कि स्थानीय जनता के आशीर्वाद से इस बार चुनाव जीतकर पालिका के अध्यक्ष पद पर बैठने के बाद क्षेत्र में रुके सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराया जाएगा। बता दे नीलम ने वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद ढालवाला क्षेत्र के सड़के टूटी नालियां जैसी विभिन्न समस्याओं से भी जनता को छुटकारा दिलाया जाएगा और बाहर से आने वाले पर्यटक जो गूगल मैप की वजह से 14 बीघा व ढालवाला की गलियों में घुस जाते हैं जिसकी वजह से गलियों में जाम रहता है और बूढ़े बुजुर्ग लोगों को भी विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है उससे भी स्थानीय जनता को छुटकारा दिलाया जाएगा और मुनि की रेती स्थित कूड़ा प्लांट का भी निस्तारण कराया जाएगा जो प्राथमिकता में शामिल है। नीलम बिजल्वाण ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों का माहौल को देखते हुए ऐसा लग रह इस बार जनता परिवर्तन करने की पूरा मूड बना चुकी है और इस बार चुनाव चिन्ह बस पर वोट कर जीत जिताएगी। बता दे की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजलवान को पूर्व सभासद, पूर्व सैनिक, उत्तराखंड क्रांति दल के सदस्य सहित अनेक संगठनों और सम्मानित लोगों ने अपना खुला समर्थन की घोषणा की है ।

 

बाईट :  नीलम बिजलवान निर्दलीय प्रत्याशी

मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष शिव मूर्ति कंडवाल , हिमांशु बिजल्वाण , सुरेंद्र कुरियाल , प्रकाश बिजल्वाण , प्रमिला बिजल्वाण , मनोज बिष्ट , निवर्तमान भाजपा सभासद मनोज बिष्ट, पूर्व सभासद उम्मीदवार सुनील ममगाईं, पूर्व बीजेपी सभासद उम्मीदवार शैला खंडूरी, अटल विचार मंच के अध्यक्ष वन्देमातरम , कांग्रेस आईटीसेल के प्रदेश महासचिव दिनेश सकलानी , पूर्व एनएसयूई के पूर्व जिलाध्यक्ष विपिन रावत, यूकेडी के वरिष्ठ नेता विनोद बड़थ्वाल , सुरेन्द्र भंडारी , मुकेश पाठक, वरिष्ठ नागरिक भगवान सिंह कलूडा, मुकेश सैनी, मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button