एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

प्रत्येक कार्यकर्ता को सदस्यता अभियान से जुड़कर बनाना है नया कीर्तिमान : नरेश बंसल

सभी मोर्चो का चलाया सदस्यता अभियान

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भारतीय जनता पार्टी मंडल ऋषिकेश द्वारा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार की अध्यक्षता में सभी मोर्चो का सदस्यता अभियान चलाया गया । जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के द्वारा किया गया । शनिवार को रेलवे रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में सभी मोर्चो का सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया । राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को सदस्यता अभियान से जुड़ना है और अधिक से अधिक सदस्य जोड़कर हमें एक नया कीर्तिमान बनाना है । उन्होंने सभी से सदस्यता अभियान मे सक्रियता बढ़ाकर निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने व अधिक से अधिक संख्या मे लोगो से संपर्क कर पार्टी से जोड़ने का आह्वान भी किया ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा और सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक गणेश रावत के द्वारा सभी मोर्चो से घर घर जाकर सदस्यता अभियान को गतिशील करने काआवाहन किया गया ।

मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने कहा कि इस बार हम भाजपा की सदस्यता अभियान में एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित करेंगे जो मील का पत्थर साबित हो। कहा की हमें आमजन को भी भाजपा की रीति और नीतियों से जोड़ना है, तभी एक विकसित राष्ट्र का सपना पूरा हो सकता है ।

 

मौके पर मंडल सदस्यता अभियान के संयोजक चंदेश्वर यादव, सहसंयोजक माधवी गुप्ता मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, संजीव पाल, मंडल महामंत्री पवन शर्मा, नितिन सक्सेना ,अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष राधेश्याम जाटव, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष किशन मंडल,युवा मोर्चा अध्यक्ष जगवार सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष मनीष बनवाल,अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मनोज जैन,युवा मोर्चा के महामंत्री अभिनव पाल, रीता गुप्ता,गुड्डी कलूड़ा,आशा शुक्ला,रीना मंडल,महेंद्र यादव, सुभाष ठटेरा,सुधा असवाल,, बिट्टू,शशि मिश्रा,राजेश,अंकुर अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button