Blog
सभी को गंगा को स्वच्छ रखने का लेना चाहिए संकल्प : स्वामी अवधेशानन्द गिरी

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । आश्रम धर्मशाला के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा सहित अन्यों ने जूनापीठधिश्वर श्री अवधेशा नन्द गिरी महाराज से भेंट की है। इस दौरान उन्होंने जोत महोत्सव कार्यक्रम ऋषिकेश का प्रसाद भेंट किया और ऋषिकेश आगमन का निमंत्रण भी दिया। बता दे शुक्रवार को हरिद्वार स्थित हुई भेंटवार्ता में महाराज ने कहा की गंगा जोत महोत्सव से प्रेरणा मिलती हैँ की हम सबको परण लेना चाहिए गंगा माँ को स्वच्छ करना और प्रदूषण मुक्त करना हमको शपथ लेनी चाहिए । इस अवसर पर गंगा जोत महोत्सव कर अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, आश्रम धर्मशाला के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सारथी सस्था के अध्यक्ष राम बाबू चौबे, अमित सक्सेना उपस्थित थे।