Blog

यहां : परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

ऋषिकेश  । गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के कृषि एवं प्रौद्योगिकी कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान द्वारा भरत मंदिर इंटर कॉलेज, ऋषिकेश स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ. चौहान ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की तथा परीक्षार्थियों के सुचारू एवं पारदर्शी वातावरण में परीक्षा देने की सुविधा सुनिश्चित की। उन्होंने केंद्र प्रभारी से परीक्षा संचालन की प्रक्रिया, प्रश्न पत्र वितरण, निगरानी तंत्र और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और प्रवेश प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुगठित ढंग से संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। डॉ. चौहान ने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित समस्त कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए और परीक्षा के सफल संचालन हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित कीं। परीक्षा प्रभारी प्रधानाचार्य जमुना प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि कुल 541 परीक्षार्थी पंजीकृत थे ,जिसमें से 417 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इस अवसर पर पंतनगर से परीक्षा नियंत्रक रविंद्र मिश्रा, प्रकाश जोशी, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ,जितेंद्र बिष्ट , संजीव कुमार ,रंजन अंथवाल, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button