एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन
आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ युवक दबोचा
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । आबकारी विभाग की टीम की लगातार छापेमारी जारी है। तीर्थनगरी ऋषिकेश मे सोमवार को श्यामपुर स्थित रेस्त्रां फूड प्लाजा में छापेमारी करके 19 अद्धे 64 पव्वे अंग्रेजी शराब एवम 35 पाउच देसी शराब माल्टा बरामद किए है । आरोपी रेस्त्रां मालिक आयुष रावत को साथ गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह आशीष प्रकाश दीपा रीना अन्य शामिल रहे।