Blog
आबकारी विभाग की टीम ने शराब के साथ तीन को दबोचा

ऋषिकेश । आबकारी विभाग की टीम ने आइडीपीएल कृष्णा नगर कॉलोनी में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई दबिश के दौरान 3 अभियुक्तों को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से कुल 115 पाउच टेट्रा पैक लगभग 2.5 पेटी देशी शराब बरामद की गई । तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की संख्या 3 ( सोनिया पत्नी दलविंदर सिंह व शकुन्तला देवी पत्नी स्व सुरेंद्र सिंह और करतार सिंह पुत्र इलम चंद निवासी idpl कृष्णा नगर कॉलोनी ऋषिकेश)।
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट,उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश,हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह,अंकित कुमार, आशीष चौहान शमिल थे ।