Blog

सिलाई मशीन एवं प्रशस्ति पत्र देकर महिलाओं का बढ़ाया सम्मान

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वारा निःशुल्क चलाए जा रहे शिवाजी नगर एवं आवास विकास में दो संस्थान जो समाज सेवा में निरन्तर विद्यालय के सहयोग से चल रहे हैं जिसमें लगभग 30 महिलाएं जो सिलाई सीख रही है। उसके निमित्त अखिल भारतीय महिला मारवाड़ी संगठन ऋषिकेश की ओर से दोनों केंद्रों को संयुक्त रूप से दो सिलाई मशीन देकर महिलाओं की इस नेक कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी हौसला अफजाई की है जिससे वो अपनी सेवाएं आगे भी जारी रख सके। इस पर विद्या भारती के प्रांतीय सेवा प्रमुख पुरुषोत्तम बिजलवान एवं आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज के वर्तमान प्रधानाचार्य उमाकांत पंत व पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने मारवाड़ी संगठन की अध्यक्षा नूतन अग्रवाल व समस्त टीम का आभार व्यक्त किया है। मौके पर सेवा प्रमुख यशोदा भारद्वाज एवं उप सेवा प्रमुख लक्ष्मी चौहान ने बताया कि सभी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया है ।

Related Articles

Back to top button