Blog

आज़ादी का पर्व लोकतंत्र का गर्व” थीम पर विविध कार्यक्रम का किया आयोजन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ऋषिकेश में एक अगस्त से तीश अगस्त तक चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज़ादी का पर्व लोकतंत्र का गर्व” थीम के अंतर्गत किया गया । जिसमें विविध प्रतियोगिताएँ, कार्यशालाएँ और मतदान जागरूकता शपथ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर के निदेशक एवं कला संकाय के अध्यक्ष प्रो. प्रशांत कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत मत है और हर नागरिक का वोट लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाता है।” मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवियों द्वारा नुक्कड़ नाटक, रैलियाँ, स्लोगन लेखन, भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गईं। इन गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता पंजीकरण कराएँ और 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने मतदान करने और दूसरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने की शपथ ली।

स्वयंसेवियों ने मिलकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया। मौके पर प्रो पुष्पांजली आर्य , डॉ अल्का शिवानी निषाद , स्वयंसेवी स्वाति थापा , नंदिनी रावत, अनामिका , आयुष राणा , विनय सिंह , नेहा कुमारी , गौरव , सुधांशु , सोमेश सिंह , कृष भारती , क्रिस्टी रिया नेगी हिमानी अन्य उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button