वित्त मंत्री ने हिंदी साहित्यकारों, कवियों को किया सम्मानित
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । कैबिनेट मंत्री पप्रेमचंद अग्रवाल ने हिंदी साहित्यकारों, कवियों को सम्मानित किया । इस दौरान साहित्यकारों ने कविता के माध्यम से सभी का आभार भी व्यक्त किया। बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने हिंदी साहित्यकारों, कवियों का सम्मान किया। इस दौरान साहित्यकारों ने कविता के माध्यम से अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। वही मंत्री अग्रवाल ने रामकृष्ण पोखरियाल, हेमवती नंदन भट्ट, सत्येंद्र चौहान, मधुसूदन रयाल, महेश चिटकारिया, नरेंद्र रयाल, डॉ सुनील थपलियाल, पंकज पाथरी को पुष्पगुच्छ, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी मातृ भाषा हिंदी और उससे निकली बोली को जन-जन तक कविता-शायरी के रूप में पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी को प्रत्येक वर्ष विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि हिंदी के संरक्षण और संवर्धन के लिए हम सभी को आगे आना होगा। मौके पर मण्डल अध्यक्ष वीरभद्र सुमन कुमार, ऋषिकेश सुमित पंवार, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, माधवी गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राधे जाटव, जिला महामंत्री किसान मोर्चा प्रदीप धस्माना, पूनम डोभाल, मनोरमा, गुड्डी कलूड़ा, शिव कुमार गौतम अन्य मौजूद रहे ।