Blog

ध्वजा पूजन एवं मंच शुद्धिकरण का किया गया आयोजन

रायवाला ( राव शहजाद ) । लोक कल्याण समिति (पंजीकृत) प्रतीतनगर रायवाला के प्रवक्ता एवं श्री रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाले चतुर्थ श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन 02 अक्टूबर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक किया जायेगा । इसी क्रम में 23 सितम्बर 2025 मंगलवार को ध्वजा पूजन एवं मंच शुद्धिकरण का कार्य विधि विधान से पंडित आचार्य संजय सेमवाल ने समिति एवं श्रीराम भक्तों की उपस्थिति में किया। इस दौरान ध्वजा का नगर में भ्रमण श्री रामलीला चौक से प्रारम्भ होकर बनखंडी महादेव मंदिर, हनुमान चौक, होशियारी माता मंदिर, बसंती माता मन्दिर, और पोखरियाल चौक से होते हुए श्री रामलीला चौक तक किया गया । ध्वजा श्री हनुमान जी के पात्र आशीष सेमवाल के हाथ से चढ़ा । समिति के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल (वीरू) ने समस्त क्षेत्र वासियों से श्री रामलीला महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की ।

मौके पर समिति के उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाड़ी, प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल , मुख्य श्री रामलीला निर्देशक महेन्द्र सिंह राणा, अंजू बडोला, ग्राम प्रधान प्रतीतनगर राजेश जुगलान, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, सदस्य आशीष सेमवाल, राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, नवीन चमोली, नितेश सेमवाल, गोपाल दत्त सेमवाल, सौरभ चमोली, सुनील तिवाड़ी, आशीष उनियाल, राम सिंह, त्रिलोक सिंह, करण सिंह, सन्नी, अरुण डबराल, राजेन्द्र प्रसाद कुकरेती, मुकेश डंगवाल, जगदीश सेमवाल, गंगा बहादुर, भगवान शरण गौड़ सहित अन्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button