एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनसाहित्य

तीर्थनगरी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर उमड़ा आस्था का सैलाब

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । ऋषिकेश में लोगों ने कार्तिक पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया है । इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर काफी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं। तीर्थनगरी में एक दिन पहले ही होटल, लॉज और धर्मशाला पैक हो गए थे। बता दे कि त्रिवेणी घाट सहित अन्य घाटों पर रविवार सुबह भी काफी संख्या में लोगों ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया है । सोमवार को अवकाश के चलते दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल और अन्य जगहों से लोग शनिवार शाम से ही ऋषिकेश पहुंचने लगे थे। इससे शहर के होटल, लॉज और धर्मशाला पैक हो गए हैं। रविवार सुबह ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच गई।

 

 

सभी ने स्नान दान के साथ अनुष्ठान किए है । बता दे मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान, दीपदान, हवन, यज्ञ अन्य करने से सांसारिक पाप नष्ट होता है और अगले जन्म में स्वर्ग की प्राप्ति होती है। साथ ही इस दिन अन्न, धन और वस्त्र अन्य का दान करने से कई गुना अधिक लाभ मिलता है । इस अवसर पर अत्यधिक भीड़ होने से वाहन भी रेंग रेंग कर चले है ।

Related Articles

Back to top button