एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

महिलाओं की सुरक्षा के लिए निकली पैदल मार्च

एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज करी मांग

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश के नागरिको ने महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों व उत्पीड़न के विरोध में पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया है । इस दौरान अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाने के लिए आवाज बुलंद की है  । शुक्रवार को ऋषिकेश बार एसोसिएशन के अधिवकताओं , मानव अधिकार युवा सांगठन व अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा नटराज चौक से तहसील परिसर तक पैदल मार्च निकाला है और उपजिलाधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया है । कार्यक्रम सयोंजक अभिनव सिंह मालिक एडवोकेट व आरती मित्तल एडवोकेट ने कहा की समाज में महिलाओं और बहनों के साथ हो रहे अत्याचारों की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। ये घटनाएं समाज की नैतिकता और सभ्यता पर गहरा आघात हैं। सभी क्षेत्र के नागरिक, इन अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाने के लिए एकत्र हुए हैं । उन्होंने बताया की  ज्ञापन  में मांग की है की महिला सुरक्षा कानूनों का सख्ती से लागू किया जाए , महिला हेल्पलाइन को प्रभावी बनाया जाए , आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए , महिला सुरक्षा के लिए रात्रि में सीसीटीवी और प्रकाश की व्यवस्था की जाए। उन्होंने ज्ञापन के माधयम से जल्द कार्रवाई की मांग की है ।

 

मौके पर मनीष शर्मा ,ललित मोहन मिश्रा ,खुसबू ,ज्योति ,गुरप्रीत ,नीतू बडोला ,नीतू अग्रवाल ,सुधा पाल ,पूजा बेलवाल ,मीनाक्षी नेगी ,नवीन रतूड़ी ,महेश शर्मा ,ऋषि पोसवाल,अचला पाल ,नीतू ,कपिल शर्म ,इमरान सैफी ,अशर्फी राणावत ,किरण त्यागी ,अपर्णा सिंह, ममता रमोला ,विभा नामदेव , मीनाक्षी कपरवाण , लष्मी गुरूंग , मनोरमा रावत, अमिता चौहान सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button