Blog

वन मंत्री ने वन्यजीव सप्ताह 2025” के समापन सत्र को किया संबोधित

देहरादून ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड सरकार की ओर से मंत्री सुबोध उनियाल ने लच्छीवाला में वन विभाग द्वारा आयोजित वन्यजीव सप्ताह 2025” के समापन सत्र को संबोधित किया है । वन्यजीव संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा वन्यजीव पर्यावरण और प्रकृति की अमूल्य धरोहर हैं। उनका संरक्षण और संवर्धन प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने आगे बताया कि मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रबंधन योजना के तहत रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन, सौर ऊर्जा चालित बाड़ों की स्थापना, राहत मुआवज़ा प्रक्रिया को तेज़ करना और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जैसी ठोस पहलें सक्रिय रूप से चल रही हैं। साथ ही, उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि वन्यजीव और मानव संघर्ष में जनहानि होने पर मुआवजा अब 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा। उन्होंने कहा हम किसी की क्षति या कमी को पूरी तो नहीं कर सकते, लेकिन सरकार की ओर से यह पहल प्रभावित परिवारों के लिए राहत का माध्यम बनेगी।

कार्यक्रम में वन्यजीवों का रेस्क्यू करने वाले और इस क्षेत्र में निरंतर कार्यरत वन विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक बृजभूषण गैरोला, वन विभाग के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button