Blog

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं में भरा चुनावी जोश

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत मुनि की रेती नगर पालिका ढालवाला निकाय चुनाव के तहत कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भर गए। उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए पार्टी प्रत्याशी उर्मिला राणा के पक्ष में जनता को सम्बोधित कर कांग्रेस को निकाय चुनाव में अधिक से अधिक वोट देने की अपील कर प्रत्याशी को विजय बनाने की अपील की ।इससे पूर्व कांग्रेस द्वारा चन्द्रभागा सब्जी मंडी के पास एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ. रावत ने अपने चिर परिचित अंदाज में नगरवासियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की।

 

 

 

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर भी निशाना साधा है । उन्होंने प्रदेश की सभी समस्याओं के समाधान को लेकर नगर निकायों, पालिकाओं व नगर पंचायतों में कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की है । मौके पर पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत, वीरेन्द्र कंडारी , प्रदीप राणा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button