Blog

पूर्व उप पीएम आडवाणी ने राष्ट्र निर्माण के अपने संकल्प को जन-जन तक पहुँचाया : अग्रवाल

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिवस के अवसर पर ऋषिकेश स्थित कैम्प कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने युवाओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आडवाणी के राष्ट्रहित में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को स्मरण किया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आडवाणी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा, संगठन निर्माण और सिद्धांतनिष्ठ राजनीति का आदर्श उदाहरण है। उन्होंने देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र को सशक्त करने में जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अग्रवाल ने वर्ष 1999 में मुनि की रेती, ऋषिकेश में आडवाणी द्वारा बिताए गए समय को याद करते हुए उस दौरान के पुराने छायाचित्रों और स्मृतियों को भी उपस्थित जनों के साथ साझा किया।

उन्होंने कहा कि वह दौर भारतीय राजनीति के लिए अत्यंत प्रेरक रहा जब आडवाणी ने राष्ट्र निर्माण के अपने संकल्प को जन-जन तक पहुँचाया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता, युवा साथी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button