Blog

पूर्व मेयर ने दिलाई मतदाता शपथ

ऋषिकेश ( राव शहजाद )। पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देहरादून रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय संख्या–1 में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर मौजूद स्टाफ व नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई। यह विद्यालय बूथ संख्या–12 का मतदान केंद्र भी है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवाओं से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने का आह्वान किया। पूर्व मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि नए मतदाता बने युवाओं को वे हार्दिक बधाई देती हैं। उन्होंने आग्रह किया कि जो युवा पहली बार मतदाता बने हैं, वे अपने मित्रों और साथियों को भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें, ताकि कोई भी योग्य युवा मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि आज का युवा मतदाता देश की तकदीर बदलने की ताकत रखता है। यदि उसके मन में देशभक्ति का भाव हो और कर्म में उसे क्रियान्वित करने की क्षमता हो, तो लोकतंत्र और अधिक मजबूत बनता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संदेश का भी उल्लेख किया। पूर्व महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल वोटर्स-डे पर MY-Bharat वॉलंटियर्स को पत्र लिखकर पहली बार वोटर बनने वाले युवाओं के उत्सव को सामूहिक रूप से मनाने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि जब हमारे आसपास कोई युवा साथी पहली बार मतदाता के रूप में पंजीकृत होता है, तो उस खुशी के मौके को सभी को मिलकर सेलिब्रेट करना चाहिए।अनिता ममगाईं ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 26 जनवरी समारोह से ठीक पहले MY-Bharat के वॉलंटियर्स को लिखे अपने पत्र में यह भी कहा कि इस वर्ष देश में आम चुनाव की शुरुआत के 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है।

वर्ष 1952 में हुए पहले आम चुनाव ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया था कि लोकतांत्रिक भावना भारतीयों के स्वभाव में गहराई से समाहित है ।

Related Articles

Back to top button