Blog

भाजपा नेता मनोहर कान्त ध्यानी के जन्मदिवस पर पूर्व महापौर एवं कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पूर्व राज्यसभा सांसद मनोहर कान्त ध्यानी ने जन्मदिवस मनाया गया है । इस अवसर पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। गंगा नगर स्थित उनके आवास में ऋषिकेश के भाजपा के कई नेतागण उनको बधाई और शुभकामनायें देने पहुंचे।बता दें मनोहर कांत ध्यानी का जन्म 7 जुलाई 1942 को हुआ था। वे भारतीय जनता पार्टी के राज्य से बरिष्ठ नेता हैं। राज्यसभा के पूर्व सदस्य रहे हैं। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। ध्यानी ने 83 वर्ष पूरे कर लिये हैं। 84वें वर्ष में वे प्रवेश कर गए हैं। पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं भी उनको बधाई देने पहुंची थी। उन्होंने केक खिलाकर उनको बधाई दी। साथ ही उन्होंने उनके दीर्घायु होने की कामना की उन्होंने कहा वे हमारे पार्टी के बरिष्ठ नेता हैं। हमारे लिए हमेशा प्रेरणादायक हैं। पार्टी में वे कई पदों पर रहे। उनका अब तक का राजनीतिक जीवन बेदाग़ और सफल रहा है । हमारे पार्टी के बरिष्ठ नेताओं में उनका नाम आता है । हम सबके लिए वे प्रेरणा के श्रोत हैं।

मौके पर पंकज शर्मा, रमेश अरोड़ा, अजय कालड़ा, पवनशर्मा ,राजकुमारी जुगलान, अनिता रेना, कमलेश जैन, मनीष मनवाल, बृजमोहन मनोड़ी, जोनी लाम्बा सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button