Blog
पूर्व महापौर एवं रेड क्रॉस सदस्य ने जरूरतमंद लोगों को किया त्रिपाल वितरण

रायवाला । प्रतीतनगर रायवाला में पूर्व महापौर एवं रेड क्रॉस सदस्य अनीता ममगाईं द्वारा रेड क्रॉस समिति के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को त्रिपाल वितरण किया गया है । ममगाई ने कहा कि इस बार अत्यधिक बारिश होने की वजह से कुछ लोगों के घरों में पानी एवं पशुओं के लिए बनी व्यवस्था व्यवधान होने से जरूरतमंद लोगों को त्रिपाल वितरण किया गया एवं आगे भी इसी तरह क्षेत्र में पात्र लोगों को चयनित कर लोगों को चिन्हित कर सहयोग समय-समय पर संस्था द्वारा किया जाएगा।
मौके पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा से सतपाल सेनी, बीजेपी पूर्व मंडल उपाध्यक्ष कृपाल बिष्ट , लष्मी गुरूंग , वार्ड मेंबर रमेश शाह मौजूद रहे।।