केंद्रीय मंत्री पुरी के उत्तराखंड आगमन पर पूर्व महापौर ने किया स्वागत

ऋषिकेश । केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के उत्तराखंड आगमन पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर ऋषिकेश की पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने उनको पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया है । पुरी ONGC के दो दिवसीय सेमिनार में शिरकत करने उतराखंड आये हुए हैं। सेमीनार ताज होटल में आयोजित हुआ है। इस दौरान ऋषिकेश की प्रथम व पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने खुशी जाहिर करते हुए संसद में वक्फ बोर्ड बिल पास होने पर केंद्रीय मंत्री को बधाई दी। साथ ही उन्हें श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा आने का निमंत्रण भी दिया। ममगाईं ने मंत्री का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहता है। हमारी पार्टी एक परिवार की तरह है, पार्टी के कार्यकर्ताओं को शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन मिलता रहता है। उनका उच्च कोटि का पूर्व आईएफएस अधिकारी होने का विराट अनुभव के साथ साथ वर्तमान में भारत सरकार में उनके शानदार कार्यों, उनकी भूमिका से देश को उनके विभाग के मार्फ़त सही दिशा मिल रही है।
विकास के कार्यों को गति मिल रही है। आपको बता दें, हरदीप सिंह पुरी भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व राजनयिक हैं, जो 2021 से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के 33वें मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। वह 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी हैं,जिन्होंने 2009 से 2013 तक संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में भी कार्य किया।