Blog

पूर्व मंत्री ने गुरुद्वारों में माथा टेककर की प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना

ऋषिकेश ( राव शहजाद )। ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर डोईवाला, छिद्दरवाला एवं ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारों में माथा टेककर प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर अग्रवाल ने उपस्थित संगत को प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि गुरु नानक देव ने अपने उपदेशों के माध्यम से समाज को सत्य, करुणा, समानता एवं सेवा का संदेश दिया। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। अग्रवाल ने ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारे की ओर से संचालित साइंस लैब के लिए 2 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में गुरुद्वारा प्रबंधन समिति का यह प्रयास सराहनीय है, जो बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मौके पर संगतजनों ने विधायक अग्रवाल का स्वागत करते हुए उनके योगदान के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button