
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भरत मंदिर इंटर कॉलेज में खेलो इंडिया के अंतर्गत आयोजित सांसद खेल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया है । इस अवसर पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अग्रवाल ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम हैं। खेलो इंडिया जैसी योजनाएं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अनुशासन, मेहनत और टीम भावना खेलों से ही विकसित होती है, जो जीवन में सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है।

अग्रवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने के लिए निरंतर अभ्यास और सकारात्मक सोच जरूरी है। उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।








