Blog

विश्व हिंदू परिसद का हर्षोल्लास के साथ मनाया स्थापना दिवस

विश्व हिंदू परिषद जिला ऋषिकेश ने किया कार्यक्रम का आयोजन

रायवाला । विश्व हिंदू परिसद का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान कीर्तन मंडलियों द्वारा कीर्तन भी किया गया । गुरुवार को प्रतीतनगर के हनुमान मंदिर रामलीला ग्राउंड में विश्वहिंदू परिसद बजरंगदल द्धारा आयोजित कार्यक्रम में प्रान्त संग़ठन मंत्री अजय आर्य , बिभाग संगठन मंत्री अमित कुमार में सँयुक्त रूप से शिरकत की । इस अवसर पर प्रतीतनगर क्षेत्र की सभी कीर्तन मंडलियों ने कीर्तन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। बता दे इस अवसर पर बनखंडी कीर्तन मंडली , गंगा माता कीर्तन मंडली , दुर्गा कीर्तन मंडली , होशियारी माता कीर्तन मंडली , चेतना कीर्तन मंडली , झाली माली कीर्तन मंडली , पशूपति कीर्तन मंडली , सोमेस्वर कीर्तन मंडली , शिव गोरा कीर्तन मंडली , देवभूमि कीर्तन मंडली ने अपना सहयोग दिया ।

 

मौके पर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल , एके सिंह , लष्मी गुरूंग , दीपा चमोली , माया डाबराल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button