Blog

केदारपुरम में विभिन्न पार्कों , विकास कार्यों का शिलान्यास एवं एआई चैटबॉट निगम सारथी का किया विमोचन

देहरादून । मुख्यमंत्री ने देहरादून में हरित सौंदर्यीकरण की सौगात’ कार्यक्रम के अंतर्गत केदारपुरम में योगा पार्क सहित विभिन्न पार्कों एवं विकास कार्यों का शिलान्यास करने के साथ ही एआई चैटबॉट निगम सारथी का विमोचन एवं हरित नीति डॉक्यूमेंट का अनावरण किया है । इस दौरान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा और स्वच्छता सम्मान सेनानियों और कर निरीक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर आयोजित सामूहिक शपथ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई। बताया की हमारी सरकार प्रदेश को योग और अध्यात्म की राजधानी बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। इसी के तहत केदारपुरम में योग पार्क की स्थापना की गई है। योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में देश की पहली योग नीति लागू की गई है और शीघ्र ही दोनों मंडलों में एक-एक स्पिरिचुअल पार्क की स्थापना की जाएगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू किए गए नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत प्रदेश में भी व्यापक स्तर पर नशे के खिलाफ सशक्त लड़ाई लड़ी जा रही है। इस कार्य मे जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है।

प्रदेशवासियों से आग्रह है कि नशाखोरी पर रोक लगाने के लिए आगे आएं और समाज को इसके प्रति जागरूक करें।विगत समय से नगर निगम देहरादून द्वारा चलाए जा रहे हरेला पर्व के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण किया जा रहा था, उक्त के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1,00,001वां पौधा केदारपुरम पार्क में रोपित किया, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरित अभियान मुहिम “एक पेड़ माँ के नाम” को समर्पित था। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री धामी ने यमुना कॉलोनी पार्क के रखरखाव, मछली तालाब के संरक्षण एवं गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण जैसे अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से शहर के हरित क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थलों की सुंदरता एवं उपयोगिता में और वृद्धि होगी। नगर निगम देहरादून का यह प्रयास न केवल शहर की सुंदरता और हरियाली बढ़ाएगा बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य व कल्याण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। मौके पर विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ , मेयर सौरभ थपलियाल , नगर आयुक्त नमामि बंसल सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button