Blog

नि:शुल्क ध्यान/योग शिविर का हुआ शुभारंभ

प्रथम पाली प्रातः 7:00 से 8:30 एवं द्वितीय पाली सांय 3:30 से 5:00 चलेगा योग शिविर

रायवाला । लोक कल्याण समिति (रजि0) प्रतीतनगर रायवाला देहरादून (उत्तराखण्ड) द्वारा प्राथमिक विद्यालय रामलीला चौक प्रतीत नगर रायवाला में आज शनिवार से 26 नवम्बर 2025 (पांच दिवसीय) तक नि:शुल्क ध्यान/योग शिविर (प्रत्येक दिवस प्रथम पाली प्रातः 7:00 से 8:30 एवं द्वितीय पाली सांय 3:30 से 5:00 बजे) आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारम्भ योग गुरु योगाचार्य डॉ. कमलेश गौड़, रायवाला ग्राम प्रधान सागर गिरी, लोक कल्याण समिति के पदाधिकारी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य ऋषिराम शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया है I लोक कल्याण समिति के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के सचिव नरेश थपलियाल द्वारा ध्यान/योग के प्रशिक्षण हेतु नर्मदापुरम मध्य प्रदेश से आये शिविर में योगाचार्य, डॉ. कमलेश गौड़ जिन्होंने पतंजलि योगपीठ से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है, उनके जीवन परिचय से अवगत कराते हुए उनका स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए सभी रायवाला क्षेत्र की सम्मानित जनता से उक्त नि:शुल्क ध्यान/योग शिविर में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया I

मौके पर प्रथम दिवसीय कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष बालेन्द्र सिंह नेगी, सचिव नरेश थपलियाल, महिला कल्याण सचिव अंजू बड़ोला, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाड़ी, प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल, रायवाला ग्राम प्रधान, सागर गिरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य ऋषि राम शर्मा, समिति के सदस्य, रेखा भण्डारी, आशीष सेमवाल, रूचि सती, अनीता जुगलान, मनोहर लाल ध्यानी, आशीष सेमवाल, विशेष तिवाड़ी, नितेश सेमवाल, प्रियंका, ललिता प्रसाद जोशी, दीपक जोशी, सरिता गौरोला, बीना नौटियाल, उमा बडोला अन्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button