Blog

मकर संक्रांति पर त्रिवेणी घाट में गंगा स्नान व खिचड़ी प्रसाद वितरण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट में गंगा स्नान कर विधिवत पूजा-अर्चना की है । इसके पश्चात उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने भगवान सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के शुभ अवसर पर क्षेत्रवासियों एवं प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन गंगा स्नान, दान-पुण्य एवं सेवा कार्यों का विशेष फल प्राप्त होता है। माँ गंगा सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें, यही कामना है। अग्रवाल ने कहा कि ऐसे पर्व समाज में समरसता, सहयोग और सेवा भाव को सुदृढ़ करते हैं तथा हमारी सनातन परंपराओं को जीवंत बनाए रखते हैं।

मौके पर कार्यक्रम संयोजक मनोज जैन, रूचि जैन, ऋषिकेश नगर निगम के मेयर शंभू पासवान , ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी , श्यामपुर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल , सुमित पवार, सुमित सेठी , शिवकुमार गौतम जी, पूर्णिमा तयाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button