Blog

एम्स में इलाज के दौरान गैंगस्टर विनय त्यागी की हुई मौत

हमलावर बदमाशों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कुछ दिन पेशी पर ले जाते फायरिंग में घायल हुआ कुख्यात बदमाश विनय त्यागी की इलाज के दौरान ऋषिकेश एम्स में मौत हो गई। बता दे मृतक बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रहने वाला था,जिस पर ढेरों आपराधिक मामले दर्ज थे। विदित है कि बीते बुधवार विनय त्यागी को रुड़की से लक्सर कोर्ट में पेशी पर ले जाते बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस वैन पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें विनय त्यागी को कई गोलियां लगी थी जिसमे वह ब्यूरो तरह से घायल हो गया। जहाँ पर इलाज के दौरान शनिवार सुबह विनय त्यागी की मौत हो गई । आपको बता दे विनय त्यागी मेरठ का हिस्ट्रीशीटर था और कुख्यात सुनील राठी गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है। विनय को लगभग डेढ़ महीने पहले देहरादून में पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था।

उसके खिलाफ रुड़की और लक्सर में भी मुकदमे दर्ज हैं। विनय त्यागी और उसकी पत्नी के खिलाफ एक करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा भी लक्सर थाने में दर्ज हुआ था।

Related Articles

Back to top button